Tuesday, September 17, 2024
No menu items!

LPG उपभोक्तों को झटका, राजस्थान में महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें आपके शहर का रेट

MP govt to provide LPG cylinders at ₹450 ahead of state assembly elections  | Today News

जयपुर । राजस्थान में तेल कंपनियों ने एक अगस्त को 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 12 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी है। संशोधित दरें आज से प्रभावी हो गई हैं। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत हैं। घरेलू गैस सिलेंडर 806.50 रुपए प्रति सिलेंडर ही मिलेगा। तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए है। इससे पहले एक जुलाई को तेल कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपए प्रति सिलेंडर तक कटौती की थी। लेकिन, एक महीने बाद ही कमर्शियल गैस सिलेंडर 12 रुपए महंगा हो गया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजस्थान में भी संशोधित दरों की सूची जारी हो गई है। राजधानी जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1680 रुपए का आएगा।

अब इतने रुपए में मिलेगा कमर्शियल गैस सिलेंडर

अजमेर में 1,644, अलवर में 1,715.50, बांसवाड़ा में 1,755.50, बारां में 1,720.50, बाड़मेर में 1,724.50, ब्यावर में 1,634.50, भरतपुर में 1,702, भीलवाड़ा में 1,666.50, बीकानेर में 1,714.50, बूंदी में 1,721, चित्तौड़गढ़ में 1,774.00, चूरू में 1,742, दौसा में 1,683.50, डीग में 1,708.50, धौलपुर में 1,713.50, डीडवाना-कुचामन में 1,712, दूदू में 1,683.50, डूंगरपुर में 1,784.50, गंगानगर में 1,744, गंगापुर सिटी में 1,697, हनुमानगढ़ में 1,742, जयपुर में 1,680, जयपुर ग्रामीण में 1,680, जैसलमेर में 1,717.50, जालोर में 1,729.50, झालावाड़ में 1,730.50, झुंझुनूं में 1,713.50, जोधपुर में 1,692, जोधपुर ग्रामीण में 1,692 रुपए में मिलेगा।

करौली में 1,715, केकड़ी में 1,632, खैरथल-तिजारा में 1,715, कोटा में 1,721

करौली में 1,715, केकड़ी में 1,632, खैरथल-तिजारा में 1,715, कोटा में 1,721, कोटपूतली-बहरोड़ में 1,711, नागौर में 1,659.50, नीमकाथाना में 1,712, पाली में 1,697.50, फलौदी में 1,717.50, प्रतापगढ़ में 1,794,राजसमंद में 1,774, सलूम्बर में 1,767.50, सांचोर में 1,726, सवाईमाधोपुर में 1,713, शाहपुरा में 1,647.50, सीकर में 1,684.50, सिरोही में 1,758, टोंक में 1,697 और उदयपुर में 1,756.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular