Friday, April 11, 2025
No menu items!

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 150 अंक मजबूत हुआ तो निफ्टी 24400 के पार पहुंचा

नई दिल्ली। बीते कई दिनों की कमजोरी के बाद शेयर बाजार में शुक्रवार की सुबह रौनक लौट आई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार खुलने के बाद सुबह सेंसेक्स 218.08 (0.27%) अंकों की बढ़त के बाद 80,234.64 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 77.41 (0.32%) अंक मजबूत होकर 24,483.50 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में अदाणी एनर्जी के शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त दिखी। जबकि टेक महिंद्रा के शेयर चार प्रतिशत तक टूट गए।

शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान आईटी और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में मजबूत दिखी। सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, कोटक बैंक, टाटा स्टील, टीसीएस, एसबीआई और इंफोसिस के शेयर टॉप गेनर्स रहे। वहीं टेक महिंद्रा, नेस्ले, मारुति, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट के साथ कारोकार करते दिखे।

RELATED ARTICLES

Most Popular