Sunday, November 24, 2024
No menu items!

मोदी सरकार 3.0 की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार की नई छलांग, सेंसेक्स 77000 के और निफ्टी 23400 के पार

नई दिल्ली। मोदी सरकार 3.0 की शुरुआत के साथ शेयर बाजार में हलचल बढ़ गई। जबरदस्‍त शुरुआत हुई, प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए। इससे पहले पहली बार सेंसेक्स 77000 के पार पहुंच गया तो निफ्टी भी पहली बार 23400 के पार पहुंचा।

हालांकि ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली दिखी। सुबह सेंसेक्स 61.05 (0.07%) अंक फिसलकर 76,601.96 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 13.31 (0.06%) अंक टूटकर होकर 23,276.85 के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स को रिकॉर्ड हाई तक पहुंचाने में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एससीबाआई और कोटक महिद्रा बैंक का सबसे अधिक योगदान रहा। दूसरी ओर, इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयरों ने इंडेक्स पर दबाव बनाया। दूसरी ओर, इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयरों ने इंडेक्स पर दबाव बनाया।

निफ्टी आईटी को छोड़कर सभी इंडेक्स सोमवार को बढ़त के साथ खुले। निफ्टी आईटी में शुरुआती कारोबार के दौरान 0.9% की गिरावट दिखी। यह गिरावट अमेरिका में मासिक रोजगार के मजबूत आंकड़े सामने आने आने के बाद दिखी। इन आंकड़ों से इस बात का अंदेशा बढ़ा है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करने में और समय ले सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular