Monday, December 23, 2024
No menu items!

अमित शाह और राजनाथ सिंह आज गुरुवार को मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज गुरुवार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। गृहमंत्री शाह मंडला एवं कटनी में जनसभा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रीवा एवं सतना के चुनावी दौरे पर रहेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12.50 बजे मंडला के रपटा घाट पर मां नर्मदा के दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1.10 बजे सर्किट हाउस के सामने स्थित रानी दुर्गावती प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे एवं दोपहर 1.30 बजे पुलिस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह दोपहर 2.50 बजे कटनी के विजयनाथ धाम मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 3.10 बजे विजयनाथ धाम मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दोपहर मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा के नईगढ़ी देवतालाब ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2.30 बजे सतना जिले की नागौद विधानसभा के अंगोला ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular