Saturday, November 23, 2024
No menu items!

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की अतिरिक्त महानिदेशक ने किया पालघर के गांवों का निरीक्षण

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : केंद्रीय ग्रामीण ग्रामीण विकास मंत्रालय कि अतिरिक्त महानिदेशक व यशपाल निदेशक उषा पोल ने वाडा तालुका के गांवों में केंद्रीय सरकारी योजनाओ के तहत हुए विकास कार्यो का निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद उन्हों ने गांवों में हुए विकास कार्यों की सराहना की।

पालघर जिला परिषद ने सोमवार कों बताया की केंद्रीय सरकारी योजनाओ के तहत पालघर जिले के गांवों में हो रहे विकास कार्यों का निरिक्षण करने के लिए महानिदेशक उषा पोल शनिवार कों अपनी कमिटी के साथ पालघर दौरे पर आई थी|वाडा के गालतरे में ट्रेनिंग  हॉल में उनके समक्ष पालघर जिले केगावों में हुए  विकास कार्यों की और संसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गोद लिए गए  हमरापुर गांव में  हुए विभिन्न विकास कार्यों का पूर्ण कार्य (पीपीटी)पर प्रस्तुत किया गया । बता दे की हमरापुर गांव कों कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला ने संसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिय है | साथ ही उन्हों ने गोऱ्हे  गांव में अमृत सरोवर ,सांगे गांव में महात्मा गांधी रोजगार हमी योजना के तहत खोदे गए कुएं ,हमरापुर गांव में वॉटर फिल्टर एटीएम मशीन का निरिक्षण किया । वॉटर फिल्टर एटीएम मशीन निरिक्षण के दौरान उन्हों ने कहा की वॉटर फिल्टर एटीएम मशीन एक अच्छी पहल है।

साथ ही महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा गोधडी एवं कपड़े के थैले के व्यवसाय का निरीक्षण किया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया | इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्र शिंदे , प्रकल्प संचालक अविनाश सणस, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रशेखर जगताप , वाडा के गट विकास अधिकारी समेत अन्य लोंग उपस्थित थे।

आगे पढ़े / पालघर जिले – बोईसर तारापुर MIDC में कंपनी में भीषण आग तीन लोग झुलसे , हालत चिंताजनक.

RELATED ARTICLES

Most Popular