Friday, November 22, 2024
No menu items!

इजरायल-ईरान संघर्ष के हालात पर भारत की दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील

नई दिल्ली। भारत ने इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। विदेश मंत्रालय की ओर से पश्चिम एशिया की स्थिति को देखते हुए एक वक्तव्य जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि इजराइल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से भारत गंभीर रूप से चिंतित है। इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है। हम तत्काल तनाव कम करने, संयम बरतने, हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान करते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि बदलती परिस्थिति पर करीबी से नजर बनाए हुए हैं। इस क्षेत्र से जुड़े भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के साथ निकट संपर्क में हैं। यह महत्वपूर्ण है कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनी रहे।

ईरान ने रविवार सुबह इजराइल पर दो सौ से अधिक मिसाइल और ड्रोन दागे हैं। सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद इसे जवाबी कार्रवाई बताया जा रहा है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के मुताबिक यह लक्षित निशाने के साथ किया गया हमला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular