Monday, May 12, 2025
No menu items!

होशंगाबाद में कांग्रेस को बड़ा झटका, नर्मदापुरम जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल भाजपा में हुई शामिल

होशंगाबाद में कांग्रेस को बड़ा झटका, नर्मदापुरम जिला पंचायत अध्यक्ष राधा  सुधीर पटेल भाजपा में हुई शामिल | Congress in Hoshangabad, Narmadapuram  District Panchayat ...

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को लगातार एक के बाद एक झटका लग रहे हैं। दरअसल, विधानसभा चुनाव 2023 में करारी हार के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता का मनोबल टूट गया है। एक के बाद एक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी भाजपा का दामन थाम रहे हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल भाजपा में शामिल

इसी क्रम में गुरुवार को होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र की बड़ी कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि जो कांग्रेस की विचारधारा के साथ नहीं है, वह पार्टी छोड़कर जा सकता है।

लगातार पार्टी छोड़कर जा रहे कार्यकर्ताओं को लेकर जीतू पटवारी में कहा कि कांग्रेस में भी कुछ लोगों के अंदर किसी बात को लेकर डर बना हुआ है, ऐसे लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। लेकिन जो कांग्रेस का सच्चा कार्यकर्ता है और जो कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ना चाहता है, वह लगातार भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर नर्मदापुरम जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल सहित कांग्रेस नेता सुधीर पटेल, श्री मनीष गौर, अभिषेक गौर एवं शुभम गौर ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जादौन, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, राजो मालवीय एवं जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular