Monday, April 21, 2025
No menu items!

बिल गेट्स ने भुवनेश्वर के झुग्गी बस्तीवासियों से हालचाल पूछे

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मां मंगला झुग्गी बस्ती का दौरा किया। बिल गेट्स ने झुग्गीवासियों से उनके लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं और सरकार की जगा मिशन योजना पर चर्चा की। उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बीजू आदर्श कॉलोनी का भी दौरा किया।

ओडिशा सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर लिखा कि बिल गेट्स ने झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। गेट्स ने वहां काम करने वाले महिला स्वयंसहायता समूहों के सदस्यों के साथ भी बातचीत की। इस दौरान राज्य विकास आयुक्त अनु गर्ग ने बिल गेट्स को झुग्गीवासियों को भूमि अधिकार, नल के पानी का कनेक्शन, शौचालय और बिजली की आपूर्ति आदि सुविधा मिलने की जानकारी दी। उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र को एक मॉडल कॉलोनी में बदलने पर खुशी व्यक्त की।
दो दिवसीय भारत दौरे पर आए बिल गेट्स ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे। गेट्स इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular