Saturday, November 23, 2024
No menu items!

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सोमवार को ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष आज सोमवार को भी पेश नहीं होंगे। केंद्रीय जांच एजेंसी ने सातवीं बार समन भेजकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।

आम आदमी पार्टी ने इस समन पर भी सोमवार को जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर नहीं जाएंगे। पार्टी ने कहा कि चूंकि अभी मामला अदालत में लंबित है। इसकी सुनवाई 16 मार्च को होनी है। ईडी समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करे। हम इंडी गठबंधन का साथ नहीं छोड़ेंगे। हमारे ऊपर इस तरह से मोदी सरकार दबाव न बनाए।

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 22 फरवरी को सातवां समन जारी कर 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। एजेंसी ने इससे पहले 14 फरवरी को छठा समन जारी कर 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के सांसद संजय सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular