नई दिल्ली। भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैा। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार को एक बार फिर सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर नोटिस देने पहुंची । इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को भी नोटिस देने के लिए केजरीवाल के घर पहुंची थी।
दिल्ली पुलिस शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री को नोटिस देने वाली थी, लेकिन मुख्यमंत्री सामने नहीं आए और अधिकारी नोटिस लेने की जिद करने लगे। इसलिए दिल्ली पुलिस की टीम वापस आ गई थी। दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नोटिस मुख्यमंत्री को ही दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय सूत्र के मुताबिक, सीएम ऑफिस नोटिस लेने के लिए तैयार है। लेकिन क्राइम ब्रांच के अधिकारी सीएम ऑफिस को रिसीविंग नहीं दे रहे हैं। क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल को ही नोटिस देने की बात कह रही है।