Tuesday, November 26, 2024
No menu items!

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत में बिताए पल साझा किए, प्रधानमंत्री मोदी बोले यह सम्मान की बात

नई दिल्ली। कर्तव्य पथ पर छब्बीस जनवरी को देश के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि रहे फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने अपनी स्मृतियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। मैक्रों ने इस असाधारण यात्रा बताया है। इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है, ”आपका भारत में होना सम्मान की बात।

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने अपनी भारत यात्रा के कुछ लम्हों को एक वीडियो में संजोकर इसे एक्स हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, ”भारत की एक असाधारण यात्रा पर एक नजर” प्रधानमंत्री मोदी ने इस वीडियो को एक्स हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, ”राष्ट्रपति जी (इमैनुएल मैक्रों), आपका भारत में होना सम्मान की बात है। आपकी यात्रा और गणतंत्र दिवस समारोह में भागीदारी से निश्चित रूप से भारत-फ्रांस मित्रता को बढ़ावा मिला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular