Sunday, November 24, 2024
No menu items!

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्‍त धमाका, 9 लोगों की मौत व कई घायल

चेन्‍नई। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के वेम्बाकोट्टई में पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को विस्फोट होने से यहां काम करने वाले 9 श्रमिकों की मौत हो गई। 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मारे गए 9 लोगों में 5 महिलाएं थीं। घायल लोगों को शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पटाखा फैक्ट्री मुथुसामीपुरम में स्थित थी, जिसके मालिक का नाम विजय बताया है। विस्फोट के बाद सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

हादसे की प्रारंभिक जांच में पता चला कि विस्फोट फैक्ट्री के केमिकल मिक्सिंग रूम में हुआ था। इस विस्फोट में फैक्ट्री के पास स्थित चार इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जिस मकान में पटाखा फैक्ट्री थी वह धराशायी हो गया। पुलिस ने कहा कि मलबे में लोगों के दबकर मरने की संभावना से इनकार नहीं कर सकते।

तमिलनाडु में पटाखे का बड़ा उद्योग है। कई अवैध फैक्ट्रियां भी संचालित होती हैं, जिनके पास सरकारी लाइसेंस नहीं होता है। ऐसी फैक्ट्रियों में सुरक्षा के काई इंतजाम नहीं होते और श्रमिक हर पल अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। पिछले साल अक्टूबर में भी विरुधुनगर जिले की दो पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट की घटना हुई थी। रंगापलयम और किचन्याकानपट्टी में दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्रियों में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular