देश

कांग्रेस के खातों से आयकर विभाग ने बकाया कर मद में 65 करोड़ रुपये रिकवर किए, पार्टी ने की शिकायत

नई दिल्‍ली । आयकर विभाग ने 115 करोड़ रुपये के कुल बकाया कर में से कांग्रेस के खाते से 65 करोड़ रुपये रिकवर कर लिए हैं। कांग्रेस पार्टी ने वसूली के खिलाफ आज आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) का दरवाजा खटखटाया है और शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में कांग्रेस ने कहा कि आयकर विभाग ने पीठ के समक्ष होने वाली सुनवाई के नतीजे का इंतजार किए बिना बैंकों के पास पड़ी शेष राशि से पैसे रिकवर कर लिए हैं।

कांग्रेस ने अपील की कि स्थगन आवेदन के निपटारे तक विभाग आगे न बढ़े। वहीं सूत्रों के अनुसार आईटीएटी ने निर्देश दिया है कि मामले की सुनवाई होने तक यथास्थिति बनाए रखी जाए। मामले को आज दोपहर 2:30 बजे के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

Related Articles

Back to top button