देश

Lok Sabha Elections 2024: एमपी में सियासी बयानबाजी जारी, सोनिया को लेकर शिवराज सिंह ने कांग्रेस से पूछा ये सवाल

नई दिल्‍ली । लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नेताओं के दल बदलने से लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से कुछ सवाल भी पूछे हैं।

इन मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा

शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी, अयोध्या में राम मंदिर का न्योता ठुकराने, संदेशखाली पर चुप्पी समेत समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा। पूर्व सीएम ने कहा कि मैं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से चार सवाल पूछता हूं। शिवराज सिंह चौहान ने सवाल किया, जब अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी, तब निमंत्रण मिलने के बाद भी क्यों नहीं गए थे? इसके अलावा पूर्व सीएम ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि संदेशखाली की घटना पर कांग्रेस का एक भी बयान नहीं आया?

क्या यही इंडी गठबंधन का चरित्र है?

इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस से ये भी पूछा कि पीएम मोदी के खिलाफ हमेशा असभ्य शब्दों का प्रयोग, क्या यही इंडी गठबंधन का चरित्र है? और आखिर में पूर्व सीएम शिवराज ने सोनिया गांध को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा सोनिया गांधी ने लोकसभा का चुनाव क्यों नहीं लड़ा?, इसका जवाब भी जनता चाहती है।

बता दें कि इस बार सोनिया गांधी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ रही हैं। उन्होंने रायबरेली की जनता को पत्र लिखकर कहा कि अब उनकी उम्र हो गई है और वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकती हैं। हालांकि पिछली बार उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के हाथ सिर्फ एक ही सीट आई थी, और वह सीट रायबरेली की ही थी।

Related Articles

Back to top button