Friday, April 4, 2025
No menu items!

रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्‍होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। जाखड़ ने आरएलडी भाजपा द्वारा यौन उत्पीड़न में आरोपी रहे बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण को केसरगंज से टिकट दिए जाने के विरोध में यह इस्तीफा दिया है।

रोहित ने बताया कि आरएलडी विभिन्न मुद्दों को लेकर लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है। जयंत चौधरी के फैसले के बावजूद भाजपा कहीं भी कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई दे रही है। बेटियों की अस्मिता से समझौता कर राजनीति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पद पर रहकर इसका विरोध संभव नहीं, सामाजिक स्तर पर इसका विरोध जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular