Sunday, November 24, 2024
No menu items!

जम्मू कश्मीर से जुड़े तीन अहम विधेयकों पर आज लोकसभा में होगी चर्चा

Amit Shah moves two key bills on J&K in Lok Sabha

नई दिल्ली । लोकसभा में मंगलवार को जम्मू कश्मीर से जुड़े तीन अहम विधेयकों पर चर्चा हो सकती है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा कर इसे पारित करने का प्रस्ताव सदन में पेश करेंगे।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा संविधान (जम्मू कश्मीर) अनुसूचित जनजाति आदेश (संशोधन) विधेयक- 2024 और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार संविधान (जम्मू कश्मीर) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आदेश (संशोधन) विधेयक -2024 पर चर्चा और पारित करने का प्रस्ताव सदन में रखेंगे।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक-2024 पर चर्चा कर इसे पारित करने का प्रस्ताव लोक सभा में पेश करेंगे। लोकसभा में मंगलवार को अंतरिम बजट पर भी चर्चा होगी। जम्मू-कश्मीर के लिए अनुपूरक और अंतरिम बजट पर चर्चा और मतदान को भी सदन के एजेंडे में रखा गया है। कई महत्वपूर्ण समितियों की रिपोर्ट को भी मंगलवार को सदन में पेश किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular