Saturday, November 23, 2024
No menu items!

दिल्‍ली की 7 सीटों पर किसका टिकट होगा पक्‍का, मंथन जारी- पढ़ें यहां

Delhi BJP gathers names of ticket probables for 7 seats in day long  feedback exercise | udayavani

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में सात प्रत्याशी कौन रहेंगे और कौन बचेंगे(मौजूदा सांसद)इस पर मंथन पूरी तरह से शुरु हो गया है। दिल्ली प्रदेश भाजपा ने पर्यवेक्षकों के जरिये सातों लोकसभा सीट पर हुई रायशुमारी में आए 25- 27 संभावित नामों की सूची बुधवार को केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी।

बताया जाता है कि इसमें मौजूदा सांसदों के नाम भी शामिल हैं। हालांकि चर्चा है कि इस बार पार्टी देश भर में लोकसभा चुनाव में पचास फीसदी से अधिक सांसदों में बदलाव के फार्मूले को अपनाने पर भी दिल्ली में विचार कर सकती है। केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा और संगठन महामंत्री की मौजूदगी में संभावित नामों की सूची पर चर्चा की गई।

25-27 संभावितों की सूची राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपी

पार्टी नेताओं ने बुधवार को कहा कि दिल्ली भाजपा की चुनाव समिति ने राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीटों के लिए 25-27 संभावितों की सूची राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपी है। दिल्ली भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि नई दिल्ली सीट से मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पूर्व नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज व पूर्व महामंत्री राजेश भा िटया के नाम संभावितों में थे। इस बार पार्टी दो महिलाओं को भी चुनाव में दिल्ली से उतार सकती है।

वरिष्ठ नेता ने बताया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक वीरवार को होनी है। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय हो सकते हैं। जिसकी घोषणा की संभावना भी जल्द है।

से पहले दिल्ली के लिए टिकट घोषित कर सकती है

वैसे चर्चा है कि यदि मौजूदा सांसदों को बदलने का फैसला लिया जाता है तो इस बार पार्टी उम्मीद से पहले दिल्ली के लिए टिकट घोषित कर सकती है। एक अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि हो सकता है कि पार्टी बदलाव की नीति में इस बार सभी सांसदों को बदलकर अन्य स्थान पर उतारे या फिर सात सांसदों में से कम से कम तीन-चार के स्थान पर नए को अवसर दे।

इससे पूर्व मंगलवार को चुनाव समिति की घोषणा ही नहीं की गई बल्कि बकायदा बैठक करके संभावित सांसद प्रत्याशियों के नाम पर भी चर्चा हुई। वैसे इस क्रम में यह चर्चा भी बनी हुई है कि इस पूरी कवायद में संभावितों की सूची तैयार करने में दिल्ली भाजपा के कई मौजूदा और पूर्व पदाधिकारियों का दबदबा भी रहा। उन्होंने कहा कि चुनाव समिति के कई सदस्य भी संभावितों में शामिल माने जा रहे हैं। हालांकि अंतिम मुहर केंद्रीय चुनाव संसदीय समिति ही लगाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular