Monday, November 25, 2024
No menu items!

पश्चिम बंगाल के शीर्ष अधिकारी संसदीय समिति के बुलावे पर नहीं जाएंगे नई दिल्ली

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार, और तीन अन्य पुलिस अधिकारी को संसदीय समिति ने नई दिल्‍ली बुलाया है। पर वे समिति के सामने पेश नहीं होंगे। संदेशखाली जाने के क्रम में बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और बालूरघाट से सांसद सुकांत मजूमदार से कथित मारपीट के मामले में सोमवार नई दिल्ली में पेश होना था।

इससे पहले राज्य सरकार ने एक पत्र लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखा है। सूत्रों के अनुसार इसमें साफ किया गया है कि मुख्य सचिव बीपी गोपालिका, डीजीपी राजीव कुमार और अन्य अधिकारी सोमवार को दिल्ली नहीं जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सुकांत मजूमदार ने कथित पुलिस हमले में चोटिल होने के बाद लोकसभा विशेषाधिकार समिति को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई थी।

सुकांत ने आरोप लगाया है कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे। इसके बाद गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका, राज्य पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार, उत्तर 24 परगना के जिला मजिस्ट्रेट शरद त्रिवेदी, बशीरहाट पुलिस जिले के एसपी हुसैन मेंहदी रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पार्थ घोष को सोमवार सुबह 10:30 बजे संसद भवन में उपस्थित होने के लिए कहा गया था।

सूत्रों के मुताबिक, रविवार को राज्य प्रशासन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बताया है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ मार्च में बंगाल आ रही है। इस वजह से मुख्य सचिव, राज्य पुलिस महानिदेशक समेत राज्य प्रशासन के पांच अधिकारियों का दिल्ली जाना संभव नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular