नई दिल्ली । अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में चंद घंटो का समय बचा हुआ है. पूरा भारत जगमगा रहा है, देश के हर कोने से लोग इस ऐतिहासिक लम्हें का लुत्फ उठाने के लिए तैयार हैं. प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित कई बड़े चेहरे अयोध्या में पहुंच चुके हैं।
जिसमें से एक नाम विराट कोहली का है. विराट का काफिला अयोध्या में पहुंच चुका है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विराट के काफिले को देखने के बाद सड़क पर भीड़ उमड़ी दिखाई दी।
virat Kohli Shab Reach in Ayodhya pic.twitter.com/53ukjyydxY
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) January 21, 2024
प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए अयोध्या नगरी दुल्हन सी सजी नजर आई. हालांकि, इस ऐतिहासिक पल के लिए अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. विराट के काफिले में कई लग्जरी कारों की लाइन वीडियो में साफ नजर आ रही है. वहीं, सड़क पर फैंस इस काफिले के आस-पास नजर आए. विराट के अलावा अन्य कई खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग, कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी नाम शामिल है।
विराट वापसी करते ही करेंगे तैयारी
मौजूदा भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित हैं. लेकिन इस समारोह से वापसी करते ही तीनों खिलाड़ी तैयारी में जुट जाएंगे. भारतीय टीम 3 दिन बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करने उतरेगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान.