Sunday, April 20, 2025
No menu items!

आपके बयान सफेद झूठ, जिसमें आपको महारथ हासिल केजरीवाल पर भड़के LG

नई दिल्ली।दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 4 पेज का एक लेटर लिखा है और अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को झूठा बताया है। दिल्ली में पानी के गलत बिलों की सेटलमेंट योजना को रोके जाने के आरोपों को एलजी ने सफेद झूठ करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आरोप लगाकर भागने का यह एक और उदाहरण है।

एलजी ने केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए लिखा, ‘मैंने देखा है कि पिछले कुछ दिनों में आप और आपके मंत्री मुझ पर ‘पानी योजना’ को रोकने का आरोप लगा रहे हैं, जोकि कागजों पर मौजूद नहीं है। आपके बयान सफेद झूठ हैं। यह आरोप लगाकर भाग जाने का एक और उदाहरण है, जिसमें आपको महारथ हासिल है और आपने इसी से अपना करियर बनाया है। आप और आपकी सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए कुछ भी ठोस नहीं किया और 2013 से आप केंद्र सरकार, एलजी, कांग्रेस पार्टी, बीजेपी और यहां तक की नौकरशाहों पर आरोप मढ़ते हैं।’

RELATED ARTICLES

Most Popular