Sunday, December 22, 2024
No menu items!

तिरंगा मय हुवा दहानू ,आजादी का जश्न मनाने के लिए उमड़ा जन समुदाय

संजय सिंह ठाकुर / पालघर: सोमवार को पालघर जिले के दहानू की सड़कों पर इस तरह हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर आजादी का जश्न मनाने के लिए जन समुदाय उमड़ा की दहानू तिरंगा मय हो गया.

दहानू नगरपरिषद और नगराध्यक्ष भरत राजपूत की तरफ से आजादी का जश्न मनाने के लिए एक तिरंगा रैली निकाली गई थी। यह रैली दहानू नगर परिषद से शुरू होकर दहानू सागर नाके पर समाप्त हुई. इस रैली में घोडे, ऊंट के साथ बड़ी संख्या में छात्र ,छात्राओं के साथ लोग हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर आजादी का जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उमड़े पड़े थे. बीच में रह-रह कर हो रही बारिश भी इनके हौसले को कम नहीं कर पाई, ना ही इनका रास्ता रोक पाई.

देखें वीडियो….

वही अपने बैंड की धुन से दुनिया में जयहिंद गाने को एक नयी पहचान देकर मशहूर हुई मध्यप्रदेश की श्याम  बैंड की टीम ने जय हिंद गाने के साथ अन्य गानो से अपनी सुर से समा बांध दिया . इस रैली के लिए इन्हें एमपी से विशेष रूप से बुलाया गया था.

इस अवसर पर दहानू की एसडीएम आशिमा मित्तल ,दहानू पुलिस निरीक्षक नामदेव बंडगर ,तहसीलदार अभिजित देशमुख समेत बड़ी संख्या में अन्य मान्यवर उपस्तिथ थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular