Friday, December 27, 2024
No menu items!

पहाड़ का हिस्सा गिरने से बाप बेटी की मौत , माँ – बेटे को बचाया गया ,पूरे इलाके में फैली शोक की लहर

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर :- मुंबई से सटे पालघर जिले में पिछले पांच दिनों हो रही मुसलाधार बारिश का कहर शुरू हो गया है. मुसलाधार बारिश के कारण पालघर जिले के वसई तालुका के वालिव पो. स्टे. क्षेत्र में स्तिथ राजीवली गांव के वाघरालपाड़ा इलाके में एक घर पर पहाड़ का हिस्सा गिरने से बाप और बेटी की मौत हो गई और माँ बेटे को रेस्क्यू कर बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बताय जा रहा की आज सुबह करीब 6 बजे के आस पास इस घर पर पहाड़ का एक हिस्सा गिरने से इस घर में रहने वाला परिवार पहाड़ के मलबे के निचे दब गया था .

देखें वीडियो …..

घटना की जानकारी मिलने बाद घटना स्थल पर पहुंची NDRF की टीम, पुलिस कर्मियों व दमकल कर्मियों और  अधिकारियों ने स्थानिक लोगों की मद्दत से रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला, जिसमे अमित ठाकुर उम्र 35 साल और उनकी बेटी रोशनी ठाकुर उम्र 14 साल की मौत हो गई है . और उनकी पत्नी वंदना अमित ठाकुर उम्र 33 साल और बेटे ओम अमित ठाकुर उम्र 10 साल उन्हें बचा लिया गया है. वही इस घटना की ख़बर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई। और इस घटना को जिसने भी सुना उसकी आंखे नम हो गई .

RELATED ARTICLES

Most Popular