Friday, January 3, 2025
No menu items!

पालघर जिले के बोईसर में NIA ने तीन संदिग्ध लोगों से घंटो की पूछताछ

पालघर : पालघर के बोईसर में गुरुवार को एनआईए ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे घंटो पूछताछ करने के बाद उन्हें नोटिश देकर छोड़ दिया है । बताया जा रहा है कि तीनों संदिग्धों को एनआईए द्वारा दिये गए नोटिस में उन्हें बैंगरोल में हाजिर होने को कहा है ।

अभी कुछ महीने पहले एनआईए ने बोईसर में छापे मारी कर आतंकवादी  संघटना ,आयसिस संघटना और अलकायदा संघटना से संबंध होने के शक में उच्च शिक्षिति हमराज शेख (24) नामक युवक को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने बोईसर के अवधनगर ,धोड़ी पूजा और आजाद नगर में रहने वाले जिन तीन लोगों से पूछताछ किया है, उनका हमराज शेख के साथ गहरे सम्बंध बताये जा रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular