Friday, December 27, 2024
No menu items!

पालघर जिले के 16 गैरकानूनी स्कूलों के खिलाफ मामला हुवा दर्ज

पालघर : पालघर जिले में चल रहे 16 गैरकानूनी स्कूलों के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिसमें पालघर तालुका के 5 और वसई तालुका के 11 स्कुल शामिल है. पालघर जिला परिषद (palghar jilha parishad ) के शिक्षा विभाग द्वारा यह मामला दर्ज करवाया गया है. शिक्षा विभाग के आयुक्त और जिला परिषद पालघर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के आदेश के बाद उनके मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई है.

शिक्षा विभाग के मुताबिक पालघर जिले के पालघर तहसील के बोईसर में स्तिथ सुमित्रा एज्युकेशन सोसायटी डी एस मेमोरियल इंग्लिश मीडियम , लिटिल एंजल प्रायमरी स्कूल , शिगाव रोड के मातोश्री आशादेवी विद्या मंदिर नगर , सफाळे के स्वामी विवेकानंद विद्यालय , केळवे रोड धोंदल पाडा के ज्ञानोदय विद्यामंदिर और वसई तहसिल में स्तिथ स्वामी विवेकानंद,सेंट झेवियर अँड मेरी कॉन्व्हेंट स्कुल, कुमर मेरी पब्लिक स्कूल, शांतिनिकेतन विद्यालय, लॉर्ड्स इंग्लिश स्कूल,गॉड ब्लेस स्कूल, चिल्ड्रन वेल्फेअर स्कूल, पोल स्टार इंग्लिश स्कूल, मोहम्मदी उर्दू प्रायमरी स्कूल, शारदा निकेतन और शारदा विद्या मंदिर इन स्कूलों को बंद करने के संबंध में समय-समय पर नोटिस दिया गया था. उसके बावजूद भी यह सभी स्कूल गैरकानूनी रूप से संचालित हो रहे थे.

 जिसे संज्ञान में लेते हुए शिक्षा विभाग के आयुक्त और जिला परिषद पालघर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के आदेश के बाद गैर कानूनी ढंग से चल रहे इन गैरकानूनी स्कूलों के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. और आगामी समय में भी अनधिकृत स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी .साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों नें बच्चों के माता-पिता से अपील करते हुए कहा है, अपने बच्चो को स्कूल में प्रवेश करवाते वक्त स्कूल की जांच करें, और बच्चों को सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश दें.

RELATED ARTICLES

Most Popular