Sunday, December 22, 2024
No menu items!

पालघर जिले में 100 से ज्यादा जगहों पर रथ गायेगा मोदी सरकार का विकास गाथा

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर: राज्य के पीडब्लूडी मंत्री व पालघर जिले के पालक मंत्री रविन्द्र चव्हाण और पालघर के डीएम गोविंद बोडके ने बुधवार को पालघर के धनसार में हरी झंडी दिखाकर पालघर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का यह रथ पूरे जिले में घूम घूम कर मोदी सरकार द्वारा किये गए कामों को जनता के बीच खड़ा होकर मोदी सरकार द्वारा किये गए विकास कामों का विकास गाथा गायेगा। इसके लिए जिले के पालघर,वसई,डहाणू ,तलासरी,जव्हार,मोखाड़ा विक्रमगढ़ वाडा इन सभी तहसीलों में सौ से ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके,चौराहे और नाको को चिन्हित किया गया है | जिसमे सबसे ज्यादा अकेले वसई तहसील में 49 जगहों को चिन्हित किया गया है |

वही इस मौके पर मंत्री रविंद्र चव्हाण ने पीएम मोदी द्वारा किये जा रहे विकास कामो और केंद्रीय योजनाओं की सराहना करते हुए और पहले की सरकारों पर हमला बोलते  हुए कहा कि मोदी जी चरित्र संपन्न है | उन्हों ने पूरे विश्व मे यह साबित कर दिया है | मोदी जी अपने कामो का वैलेंस सीट यानि उनके खाते में क्या जमा है वह जनता के सामने रख रहे है | उनका बैलेंस सीट कभी बढ़ा नही जबकि बहुत नेता है जिनका बैलेंस सीट बढ़ते ही रहता है | अगर कोई ग्रामपंचायत का चुनाव जीत जाए तो उसका भी दशा और दिशा बदल जाता है ।

लेकिन जिसके पास देश का सबसे बड़ा पद है वह केवल देश के एक सौ तीस करोड़ जनता की परवाह कर रहा है | कोरोना काल मे आप ने दूसरे अनेक देशों को देखा होगा उनकी परस्थिति क्या थी ,लेकिन पीएम मोदी ने निर्णय लिया कि देश के सभी नागरिकों के घरों में चूल्हा जलना चाहिए  |  देश के 80 करोड़ जनता के घरों में व्यवस्था कैसे जाएगी उसके लिए काम किया यह आसान काम नही है | इतना बड़ा काम किसी देश ने नही किया | जिसके कारण आज हम सांसे ले रहे है |  यह जो विचार है कि मेरा देश और मेरे देश की सभी जनता इस विचार के साथ मोदी सरकार काम कर रही है | साथ ही उन्हों ने कहा की पूरे देश के जनजाति के लोगो को मुख्य धारा में लाना और उनकी सारी समस्या ,कठिनाईयो को जानना जरूरी है । जिसके लिए मोदी जी काम कर रहे है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular