Monday, December 30, 2024
No menu items!

पालघर में खून से सने तिरंगे झंडे को रख कर शहीदों को दी गई श्रधांजलि

संजय सिंह / पालघर: पालघर में सोमवार ,14 अगस्त को पालघर हुतात्मा स्तंभ पर शहीदों के खून से सने तिरंगे झंडे को रख कर शहीदों कों श्रधांजलि दी गई. देश की आजादी के लिए 14 अगस्त 1942 को रामप्रसाद भीमशंकर तिवारी , सुकुर गोविन्द मोरे , काशीनाथ हरी पागधरे , रामचन्द्र माधव चुरी और गोविन्द गणेश ठाकुर इन पांच जाबाज नौजवानों ने अपने जान निछावर कर दिए थे | उनके खून से सने तिरंगे झंडे को, आज भी यानि 14 अगस्त को स्थानीय लोगों और नेताओं द्वारा सलामी दी जाती हैं |

  स्वतंत्रता संग्राम की याद यू तो भुलाई नहीं जा सकती , लेकिन मुंबई के हुतात्मा चौक तरह ही मुंबई से करीब 100 किमी की दूसरी पर पालघर शहर के बीच में  स्तिथ पालघर का हुतात्मा चौक (पांचबत्ती) लोगो का ध्यान बराबर अपनी ओर खिच लेता है.बताया जाता है की 14 अगस्त 1942 को देश की आजादी को लेकर पालघर तहसीलदार कार्यालय पर ब्रिटिश शासन के खिलाफ सारे बंदोबस्त के बावजूद एक विशाल मोर्चा निकाला गया था .ब्रिटिश प्रशासन ने राममंदिर के पास इस मोर्चे को रोकने के लिए बहुत प्रयास किया , लेकिन वह इस मोर्चे को रोकने में असफल रही . आख़िरकार पुलिस ने मोर्चे पर गोली चलाना शुरू कर दिया . इस गोलीबार में पालघर के रहने वाले रामप्रसाद भीमशंकर तिवारी , सालवड के रहने वाले सुकुर गोविन्द मोरे , सातपटी के रहने वाले काशीनाथ हरी पागधरे , मुरबा के रहने वाले रामचन्द्र माधव चुरी और नांदगांव के रहने वाले  गोविन्द गणेश ठाकुर नामक क्रन्तिकारी शहीद हो गए.

देखें वीडियो……..

 उस कहानी का मंजर आज भी सभी को याद हैं और इस शहादत को याद करते हुए हर साल 14 अगस्त को पालघर में स्तिथ हुतात्मा स्तंभ  पर उनके खून से सने झंडे को रख कर पालघर जिला के नेतावो ,आधिकारियो ,व्यापारियों और शहीदों के परिजनों व स्थानीय लोगो द्वारा इन शहीदों को दोपहर 12.39 पर श्रधांजलि दी जाती हैं .पालघर के सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकाने बंद रख कर, इस दिन कों शहीद दिवस के रूप में मनाते है |

 इस अवसर पर पालघर के सांसद राजेंद्र गावित,विधायक श्रीनिवास वनगा,डीएम गोविंद बोडके,डहाणू  के नगराध्यक्ष व  भाजपा के जिला अध्यक्ष भरत राजपूत, सोनोपंत दांडेकर कॉलेज के प्रिंसपल किरण सावे  , पालघर नगरपरिषद की नगराध्यक्ष , नगरसेवक,नगर सेविका,बड़ी संख्या  में  स्कुल के छात्र, छात्राओं समेत व अन्य मान्यवर उपस्तिथ थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular