Saturday, December 21, 2024
No menu items!

पालघर में युवकों पर यमराज बनकर टूटी भीड़ , फिर हुई मॉब लिंचिंग की घटना , एक युवक की मौत

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर में उम्रोली के पास रेलवे ट्रैक के किनारे  बेहोशी और घायल अवस्था में मिले तीनों युवकों में, से रमेश कलबहादुर भंडारी (32) नामक एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी|पालघर के उम्रोली रेलवे स्टेशन के पास 31 अगस्त को सुबह करीब साढ़े 6 बजे के आसपास रेलवे ट्रैक के किनारे जीआरपी को प्रशांत मिश्रा , चंदन मिश्रा और मृतक रमेश कलबहादुर भंडारी (32)  नामक यह युवक मिले थे । प्रथम इलाज के बाद इन्हें वलसाड रेफर कर दिया गया था । पालघर जीआरपी ने करीब 15 अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उम्रोली सरपाडा से विनोद चंद्रकांत पाटिल (39) प्रफुल्ल विजय घरत (39)  कुणाल नरेश राऊत (36) विशाल पाटिल (29) रणवीर सिंह (35)नामक पांच आरोपियों को गिरफ्तर कर लिया है|बाकि आरोपियों की तलाश में जीआरपी जुटी है|वसई कोर्ट ने सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है |

देखें विडियो….

आपस में उलझी रही पालघर जीआरपी और पालघर पुलिस  

पालघर में एक बार फिर सीमा क्षेत्र को लेकर विवाद का मामला सामने आया है | सूत्रों ने बताया की इस घटना के बाद मामले की कार्यवाई को लेकर कई दिनों तक पालघर जीआरपी और पालघर पुलिस आपस में उलझी रही | जिस जगह यह युवक जीआरपी को घायल अवस्था में मिले थे, जीआरपी का कहना था की वह क्षेत्र पालघर पुलिस के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आता है | जीआरपी  ने इस मामलें को जीरों स्तर पर दर्ज कर यह मामला पालघर पुलिस को भेजा था | लेकिन पालघर पुलिस ने यह कहते हुए इस मामलें को लेने इंकार कर दिया, की वह क्षेत्र जीआरपी के कार्यक्षेत्र में आता है | इस मामले को लेकर जीआरपी और पालघर पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक भी हुयी लेकिन नतीजा जीरो निकला |जिसके बाद मजबूरन जीआरपी को यह मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू करनी पड़ी |

एपपी का जनसंवाद अभियान नही बचा सका युवक का जान

पालघर साधू हत्याकांड पुनरावृति  को रोकने के लिए पालघर के एपपी बालासाहेब पाटिल जनसंवाद अभियान चला रहे है,और पिछले दिनों इस अभियान के कई फायदे भी गिना चुके है|लेकिन इस अभियान के बाद भी गाँव के झुंड ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया | एसपी साहब का यह अभियान इस युवक की जान नही बचा सका | और दो युवक नशीब के धनी थे, जिनकी जान बच गयी | वही इस घटना के बाद अब सवाल उठ रहे है की पालघर जिले कब यह मॉब लिंचिंग की घटना होती रहेगी और निर्दोष लोगो की जान लेती रहेगी | पालघर जिले में झुंड शाही की गुंडागर्दी कब ख़त्म होगी | जिले में होने वाली झुंड शाही की गुंडागर्दी पर शिकंजा कसने के लिए पालघर पुलिस कब शख्त कद उठाये गी |

  • पालघर में इलाज के दौरान एक युवक की हुई मौत

  •  बेहोशी अवस्था में रेलवे ट्रैक किनारे मिले थे तीन युवक

  • कार्यवाई को लेकर आपस में उलझी रही जीआरपी और पालघर पुलिस

  •  पालघर जीआरपी ने मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

  •  पालघर जीआरपी ने पन्द्रह अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला किया था दर्द  

पालघर उम्रोली स्टेशन के पास हुई थी घटना

पालघर उम्रोली स्टेशन के पास हुयी इस घटना को लेकर बताया जा रहा है |  30 अगस्त की रात में उम्रोली गांव सरपाडा के करीब 15 लोगों के झुंड ने चोर के बहाने तीनों युवको घेर लिया | युवको पर लाठी , डंडे व अन्य चीजों से जानलेवा हमला कर, उन्हें इतना मामरा की जबतक वह घायल होकर बेहोस नही हो गए|और घटना के बाद यह झुंड  फरार हो गया| घटना के दिन बोईसर  के रहने वाले यह तीनों युवक उम्रोली रेलवे स्टेशन के पास स्तिथ महावीर कॉम्प्लेक्स में अपने परिचित के घर आये थे , देर रात ट्रेन नही मिलने के कारण घर जाने के लिए यह रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहे थे |घटना घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था |

 

RELATED ARTICLES

Most Popular