Saturday, December 21, 2024
No menu items!

पालघर में 21 मई तक मेगाब्लॉक, कई लोकल ट्रेने रद्द,कई ट्रेनों के समय में बदलाव

पालघर :  पश्चिम रेलवे में स्तिथ पालघर बोईसर रेलवे स्टेशन के बीच मेगाब्लॉक के कारण 21 मई तक कई लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. और कई ट्रेनों के समय मे बदलाव किया गया है. उमरोली रेलवे स्टेशन पर 220 KV ओवरहेड  तार का स्थानांतरण व उससे जुड़े अन्य कामो के लिए करीब 2 घंटे का मेगाब्लॉक लिया गया है .

मेगाब्लॉक के कारण 21 मई तक सुबह करीब 11 बजे तक डहाणू चर्चगेट लोकल ट्रेने पालघर तक ही चलेंगी. सुरत विरार शटल वानगांव रेलवे स्टेशन तक चलेगी. हालांकि गुरुवार को शुरू हुए इस मेगाब्लॉक के कारण रेल यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

RELATED ARTICLES

Most Popular