Sunday, December 22, 2024
No menu items!

पालघर से यात्रियों को लेकर गया कार चालक हुवा लापता ,तलाश में पुलिस जुटी

पालघर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है इस घटना को जो भी सुनता है वह सन्न रह जाता है | तीन दिन पहले पालघर से यात्रियों को लेकर नाशिक गया कार चालक आसिफ घांची अचानक लापता हो गया है | कार चालक की तलाश में उसके परिजन और पालघर पुलिस जुटी हुई है| अब आसिफ के परिजनों कों किसी अनहोनी का डर सता रहा है |

जुना पालघर  के रहने वाले कार चालक आसिफ घांची के चाचा ने बताया की तीन दिन पहले पालघर रेलवे स्टेशन पर उनके भतीजे से करीब तीन अज्ञात लोगों से मुलाकात हुयी थी | उन्हों ने बातचित  करते हुए कहा था की उन्हें नाशिक जाना है और भाड़े से गाड़ी चाहिए | जिसके बाद आसिफ ने अपने एक दोस्त का नंबर देते हुए कहा की इनसे बात कर लीजिये | लेकिन उन अज्ञात लोगों का डिमांड था की उन्हें टूरिस्ट कार नही बल्कि प्राईवेट कार चाहिए | चाय नसते करने के बाद उन्हों ने चाय वाले के मोबाईल से कार मालक कों फोन किया , जिसके बाद कार मालक ने आसिफ से कार कों लेकर जाने कों कहा | नाशिक जाने की बात कह कर घर से निकले आसिफ का नाशिक के एक टोल के पास पहुंचने से पहले परिजनों से उसका संपर्क टूट गया गया . जिसके बाद आसिफ के परिजन ने पालघर पुलिस में मामला दर्ज करवाया | अब पालघर पुलिस की टीम आसिफ के परिजन उसे ढूढ़ने के लिए रात दिन एक कर दिया है | अगर यह युवक आप कों कही दिखाई देता है तो निचे लोखे नंबर तुरंत संपर्क करे | इस युवक के बारे अगर अप के पास कोई जानकारी है तो इस नंबर पर संपर्क करे / पालघर पुलिस स्टेशन – 8669604033

RELATED ARTICLES

Most Popular