Thursday, January 2, 2025
No menu items!

पीएम मोदी ने ऐसा काम किया जो किसने सोचा नहीं था

केशव भूमि नेटवर्क/ पालघर : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि नौ साल पहले जो लोगों ने सोचा नहीं था, पीएम मोदी ने वह भी कर दिखाया | कांग्रेस सरकार ने जो सत्तर साल में किया, उससे ज्यादा काम भाजपा की मोदी सरकार ने नौ सालों में कर दिखाया| मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दिया , पहले कांग्रेस सरकार में कई बड़े घोटाले हुए, लेकिन मोदी सरकार में कोई घोटाला नहीं हुवा |  अभी तक जो हुवा वह ट्रेलर है , पूरी पिक्चर बाकि है | रविवार को वह पालघर के कोलगांव में स्तिथ सिड्को मैदान में मोदी@9 महाजनसंपर्क अभियाना के अंतर्गत आयोजित जनसभा में बोल रहे थे|

देखें विडियो …..

उन्हों ने कहा की पहले लिखा होता जल ही जीवन है, लेकिन जल लाते लाते जीवन निकल जाता था , खाना बनाने के लिए जंगल से लकडिया लानी पड़ती थी, उससे निकलने वाले धुएं से आंखे खराब हो जाती थी। शौचालय के लिए सुबह जल्दी उठना पड़ता था और शाम को अंधेरा होने का इंतजार करना पड़ता था। बीमार पड़ने पर बैंक से कर्जा निकाल कर उसके कर्जे के निचे दबाना पड़ता था |  लेकिन गरीब माँ के बेटे ने इन नौ सालों में साढ़े तीन करोड़ पक्का माकन , जनधन योजना के अंतर्गत 48 करोड़ बैंक खाते खुलवाए , फोन से भी लेनदेन हो सकता है | उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10 करोड़ गैस सिलेंडर दिया । महिलाये अब बिना लकड़े और धुएं के खाना बना सकती है | पांच लाख तक के मुफ्त इलाज के लिए 60 करोड़ लोगों कों आयूषमान भारत का कार्ड दिया | मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया , अयोध्या में भव्य राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है।

100 साल की बुजुर्ग महिला से बातचीत करते हुए  हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

चार धाम के लिए चारो ओर सड़के बनवाई ,सोमनाथ , केदारधाम , काशी विश्वनाथ , महाकाल लोकधाम का निर्माण करवाया | करतारपुर कैरीडोर खुलवाया , वैश्विक महामारी में लोग कहते थे की देश के करोड़ों लोगो की मौत हो जाएगी लेकिन इस संकट से देश को बाहर निकाला , दो सौ करोड़ लोगो को मुफ्त में वैक्सीन दिया, 80 करोड़ लोगो को मुफ्त में डबल राशन दिया, ऐसी विकास यात्रा ,विकास और विरासत मोदी की सरकार में हो रहा है | पहले जिन अंग्रेजो ने हम पर राज किया आज उन अंग्रेजों को पछाड़कर हम अर्थव्यवस्था के पांचवें स्थान पर आ चुके हैं | नौ साल पहले जो लोगों ने सोचा नहीं था, मोदी ने वह करके दिखाया, मोदी ने देश की दिशा और सोच दोनों को बदल दिया है |

RELATED ARTICLES

Most Popular