Saturday, December 21, 2024
No menu items!

पुलिस ने हथियारों का जखीरा किया बरामद, तलवार गैंग के दो लोगों कों किया गिरफ्तार

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर जिला – पालघर जिले के नालासोपारा ( nalasopara ) में पेल्हार पुलिस ने साहिल सरावा (22) और विनोद नागर नामक ‘तलवार गैंग’ के दो लोगों कों गिरफ्तार कर, पुलिस ने इनके पास से 5 तलवारें, 4 खंजर, 18 चाकू जैसे घातक हथियार बरामद किया हैं.बताया जा रहा है की नालासोपारा के संतोष भुवन इलाके में यह युवक तलवारों से आतंक मचा रहे थे , और इस क्षेत्र में इनका काफी दहसत था | लेकिन इनकी एक वायरल वीडियो ने इन्हें जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया |

देखे वीडियो …

नालासोपारा की पेल्हार पुलिस ने बताया की  तीन अगस्त को सोशल मीडिया पर तलवार भाजने का एक वीडियो वायरल हुआ था.इस वीडियो में कुछ युवक तलवार बजी कर नालासोपारा के संतोष भुवन इलाके में अपनी दहसत निर्माण कर रहे थे | जिसके बाद इस इलाके में दहशत फैल गयी थी. पेल्हार पुलिस ने वायरल वीडियो की सहायता इन्हें धर दबोचा|इनकी तलाशी के दौरान पुलिस कों यह हथियारों का जखीरा बरामद हुवा है| जिसके बाद पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया |

RELATED ARTICLES

Most Popular