Thursday, December 26, 2024
No menu items!

बोईसर में छात्रों ने किया सड़क जाम ,सड़क की खस्ता हालत से है परेशान

केशव भूमि नेटवर्क / बोईसर : पालघर जिले के बोईसर में ख़राब सड़क को लेकर श्री रघुवीर इंग्लिश हाईस्कूल के छात्रों ने सड़क जाम आंदोलन के बाद खूब हंगामा किया । इस आंदोलन के कारण घंटो सड़क जाम रही। मौके पर बोईसर पुलिस  के काफी समझाने बुझाने और सड़क बनवाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन मिलने के बाद करीब घंटे बाद यह आंदोलन ख़त्म हुवा |
वही स्कूल प्रशासन ने बताया कि बोईसर के पूर्व में यादव नगर में स्तिथ श्री रघुवीर इंग्लिश हाईस्कूल जाने वाली सड़क की खस्ता हालत से छात्र परेशान है। इस सड़क पर कई जगह बारिस का पानी भरने से कई बार छात्र पानी के तेज बहाव में बहते बहते बच गए है । कई बार शिकायत किये जाने के बावजूद भी बोईसर ग्रामपंचयत प्रशासन द्वारा कोई कदम नही उठाया जा रहा है,जिसके कारण मजबूरन छात्र ,छात्राओं  को यह आंदोलन करना पड़ा।
RELATED ARTICLES

Most Popular