Monday, December 30, 2024
No menu items!

महाराष्ट्र – करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं कों पुलिस ने लिया हिरासत

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं कों पुलिस हिरासत में लेने के बाद कुछ समय के लिए माहौल गर्म हो गया |  सोमवार कों करणी सेना व हिंदू जनजागृति संस्था के सैकड़ो लोंग राज शेखावत के साथ आदिपुरुष फ़िल्म पर बैन लगाने की मांग कों लेकर विरोध-प्रदर्शन करने के लिए मुंबई जा रहे थे |

देखें विडियो …

https://youtube.com/shorts/ALhf9U7CXN4?feature=share

आदिपुरुष फिल्म का काफी दिनों देशभर में जमकर विरोध हो रहा है। फिल्म को लेकर हिंदू संगठनों में काफी रोष है। इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग करते हुए कई हिंदूवादी संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया है । वही इस फिल्म कों लेकर करणी सेना उग्र आंदोलन के मूड में दिख दे रही है। सोमवार कों करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता फ़िल्म प्रोड्यूसर के घर पर और उनकी टीम के विरोध में प्रदर्शन के लिए मुंबई जा रहे थे |

 लेकिन जिले की तलासरी पुलिस उपनिरीक्षक उमेश रोठे कों इसकी भनक लगते ही तलासरी के पुलिस आक्षाड चेक पोस्ट पर  सभी कों आगे जाने से रोक दिया | जिसके बाद सभी लोंग तेज बारिश में मुंबई-अहमदाबाद हायवे पर बैठ कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे | चक्का जाम के अंदेशा कों देखते हुए पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया | उसके बाद पुलिस ने क़ानूनी कार्रवाई करने बाद देर रात सभी को नोटिस देकर  छोड़ दिया |

RELATED ARTICLES

Most Popular