Saturday, December 21, 2024
No menu items!

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटिल पर एक व्यक्ति ने फेंकी स्याही, विरोध में लगाए नारे, Video

मुंबई : महाराष्ट्र के पुणे के पास स्तिथ पिंपरी चिंचवड शाहर्ड दौरे पर आए भाजपा के कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) पर एक व्यक्ति द्वारा काली स्याही फेकने की घटना सामने आयी है.इस दौरान स्याही फेंकने वाले ने मंत्री के विरोध में नारेबाजी भी की. इस घटना के दौरान मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत मंत्री पर स्याही फेंकने वाले समेत दो लोगों को पकड़ लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि शुक्रवार को औरंगाबाद शहर में महात्मा फुले, डॉ. भीमराव अंबेडकर और कर्मवीर भाऊराव पाटिल को लेकर चंद्रकांत पाटिल ने विवादास्पद बयान दे दिया था. जिसका विरोध शुरू हो गया था. वहीं आज जब मंत्री पाटिल पिंपरी चिंचवड़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तो उनका विरोध होने लगा. बताया जा रहा है कि मंत्री पाटिल द्वारा औरंगाबाद में महात्मा फुले, डॉ. भीमराव अंबेडकर और कर्मवीर भाऊराव पाटिल को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान से नाराज युवक ने इस घटना को अंजाम दे दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular