Friday, December 27, 2024
No menu items!

सेल्फी लेते वक्त पर्यटक महिला सूर्या नदी में गिरी

केशव भूमि नेटवर्क /  पालघर:-   सेल्फी एक ऐसी आकर्षक बिमारी है,   जिसके चक्कर में कई लोंग जान से हाथ धो बैठे है | आज पालघर जिले के डहाणू  वाघाडी में भीम बांध पर सेल्फी एक  पर्यटक  महिला के जान पर बन आई और सेल्फी लेते वक्त इस महिला का पैर फिसल गया औए वह नदी में गीर गई | जिसके बाद वहा मौजूद डहाणू पंचायत समिती के उपसभापती पिंटू गहला और अन्य लोगों ने पानी में कूदकर इस महिला कों सही सलामत नदी के पानी से बाहर निकाला …

देखें वीडियो ……..

RELATED ARTICLES

Most Popular