Tuesday, September 17, 2024
No menu items!

अड़गड़ानंद जी महाराज के आश्रम में आरहे साधुओं को यात्री ने बताया संग्दिघ

संजय सिंह ठाकुर / पालघर : जयपुर – बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन( Jaipur Bandra Express Train ) के जनरल डब्बे में  यात्रा कर रहे  चार साधुओ को देखने के बाद किसी यात्री  द्वारा  इन्हें संग्दिघ बताते हुए रेलवे को ट्वीट करने बाद पालघर जीआरपी और आरपीएफ एक्शन में आगया | वही इस मामले को लेकर  पालघर आरपीएफ इंचार्ज वसंत राय ने बताया की पालघर जीआरपी और आरपीएफ की पूछताछ में पता चला की यह सभी चार साधू जयपुर से पालघर के वडराई में स्तिथ अड़गड़ानंद जी महाराज के आश्रम में आरहे थे | पूछताछ और जांच पड़ताल करने के बाद इन साधुओं को छोड़ दिया गया|बता दे की मुंबई में चल रहे मेघा ब्लाक के कारण जयपुर और बांद्रा के बीच चलने वाली जयपुर–बांद्रा ट्रेन पालघर तक चल रही है |

हिन्दू विरोधी पत्रकार ने साधुओं को बताया संग्दिघ आतंकवादी  

यात्री के ट्वीट करने बाद पालघर जीआरपी और आरपीएफ अभी इन साधुओ से पूछताछ भी नही कर पाई थी की उसके पहले ही पालघर के एक हिन्दू विरोधी पत्रकार ने इन साधुओं को संग्दिघ आतंकवादी  बताते हुए एक न्यूज़ चैनल पर ब्रेकिंग न्यूज़ चला डाला | और इस ब्रेकिंग न्यूज़ को चलाने के पहले इस  चैनल ने इस खबर की पुष्टि किये बिना चला दिया |

RELATED ARTICLES

Most Popular