केशव भूमि नेटवर्क/ पालघर : अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेरा माटी मेरा देश ( Meri Mati Mera Desh ) अभियान के तहत गांवों की मिट्टी से दिल्ली में अमृत वाटिका बनाया जाएगा| इसके लिए देश के सभी गांवों के साथ पालघर जिले से साढ़े सात हजार मिट्टी के कलश दिल्ली जाएंगे। इस अभियान के तहत देश के सभी गांवों से मिट्टी दिल्ली लाई जाएगी और उससे कर्तव्य पथ पर एक उद्यान बनाया जाएगा, जिसे अमृत वाटिका नाम दिया जाएगा.
वही पालघर के डीएम गोबिंद बोडके ने मंगलवार कों बताया कि देशवासियों खासकर युवाओं के दिल मे देश भक्ति को बढ़ाने के लिए व लाखों गुमनाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’अभियान की शुरुआत की गई है | इस अभियान के तहत जिले के सभी गांव ,तालुका स्तर पर सभी ग्रामपंचयत में अमृत सरोवर के किनारे व उपलब्ध खाली पड़ी जमीनों पर लम्बे समय तक टिकने वाले 75 पेड़ लगाकर शहीदों के नाम पर पौधों से अमृत वाटिका तैयार की जाएगी और शहीदों के नाम का पट्टिकाएं लगाई जाएंगी| यह कर्यक्रम ग्रामपंचायत स्तर पर 9 अगस्त से 15 अगस्त और तालुका स्तर पर 12 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा । जिसके बाद प्रत्येक तहसील से एक प्रतिनिधि मिट्टी के कलश को लेकर वह दिल्ली रवाना होगा। साथ ही जिले में शीलाफलकम , पंचप्राण प्रतिज्ञा व सेल्फी , वसुधा वंदन ,विरोको वंदन , झंडावंदन व राष्ट्रगीत समेत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा |