केशाव भूमि नेटवर्क / पालघर: बुधवार को राशन ,पानी,रोजगार, बिजली और जीवनावश्यक चीजों जैसी बिभिन्न मांगो को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला संघटन ( All India Janavadi Mahila Sangha ) की महिलाओं नें पालघर कलेक्टर कार्यलय पर मोर्चा निकाला. इस मोर्चे में आदिवासी समाज की बड़ी संख्या महिलाएं शामिल हुई थी.
वही मोर्चा कारियो का कहना था कि अलग हुए राशन कार्ड पर राशन और दो, तीन रुपये में मिलने वाले राशन तुरंत शुरू किया जाय. मनरेगा के काम तुरंत शुरू किया जाए,शुरू कामों का ऑनलाइन हाजिरी बंद किया जाए,हर घर नल और हर घर जल की योजना तुरंत शुरूकिया जाए ,अधिक आरहे बिजली बिल को कम किया जाय ऐसे बिभिन्न मांगो को लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं नें यह मोर्चा निकाला है. इस अवसर पर अखिल भारतीय जनवादी महिला संघटन की अध्यक्ष प्राची हातिवले कर ,सुनीता शिंगड़ा, लहानी दौड़ा समेत अन्य महिला पदाधिकारी मौजूद थी.