केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : जिले की बोईसर पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल और उनकी टीम ने तिजोरी लेकर फरार हुए स्वप्नील रमेश पाटील (28) स्वप्नील सतीश पाटील(24) नामक दो चोरों कों गिरफ्तार किया है| पुलिस ने इनके घर से चोरी के साढ़े 10 लाख कैस और करीब 4 लाख का मोबाईल व अन्य समान जप्त किया है | दोनों चोर पालघर के गायत्रीनगर दरसमाळ केलवे रोड के रहने वाले है |यह दोनों चोर इन्स्टाकार्ट के कर्मचारी ही निकले|इन्होंने बोईसर पूर्व, खैराफाटक में स्तिथ रिध्दी सिध्दी अपार्टमेंट में इन्स्टाकार्ट सर्व्हिसेस प्रा. लि. के शाखा में यह चोरी किया था |
देखें वीडियो…
पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने बताया की 24 जुलाई कों बोईसर पुलिस स्टेशन में इस चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी|शिकायत मिलने के बाद चोरों की तलाश में जुटे पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल और उनकी टीम कों चंद दिनों में इन चोरों कों पकड़ने में सफलता मिली है|जांच के दौरान मिले सीसीटीवी कैमरे में यह दोनों चोर रेनकोट और हेलमेट पहन कर दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसे और सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मार दिया, ताकि इनकी पहचान और करतूत कैमरे में कैद न हो |और दुकान में रखे मोबाईल और तिजोरी लेकर फरार हो गए | इन दोनों चोरों में एक इन्स्टाकार्ट का पूर्व कर्मचारी और दूसरा कर्मचारी है|आश्चर्य की बात यह है की चोरी करने के बाद एक चोर अपने काम पर वापस आया ताकि उसके ऊपर शक न हो|लेकिन पुलिस की तकनिकी जांच में इस चोरी से पर्दा उठ गया |