Friday, November 22, 2024
No menu items!

पालघर में चुनाव से  पहले राजनीतिक माहौल हुवा गर्म , जिजाऊ संघटना के  स्थानीय नेताओं पर मामला दर्ज

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : देश में होने वाले 2024 लोकसभा  चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आरही है , वैसे वैसे पालघर में राजनीतिक माहौल गर्म होते जा रहा है। स्थानीय नेताओं में चल रहे आरोप प्रत्याआरोप के बीच एक दूसरे स्थानीय नेताओं पर मामला दर्ज हो रहा है ।

स्थानीय ठेकेदार नीलेश सांबरे की जिजाऊ संघटना के स्थानीय नेता व पालघर जिला परिषद सदस्य हबीब शेख पर सांसद राजेन्द्र गावित का फर्जी लेटर पैड तैयार कर उस पर उनका डुप्लीकेट हस्ताक्षर कर 10 करोड़ का फंड लेने का आरोप  लगा है | सासंद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हबीब शेष कों गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को अभी चार दिन भी नही बीते, की एक महिला की शिकायत के बाद बोईसर पुलिस ने जिजाऊ संघटना के स्थानीय नेता नरेश धोड़ी समेत तीन लोगों पर रेप का मामला दर्ज कर सागर धोड़ी को गिरफ्तार कर लिया है | जबकि नरेश धोड़ी और संतोष यादव यह दोनों आरोपी फरार बताये जा रहे है |

महेंद्र ठाकरे ने दर्ज मामलों कों बताया झूठा ..

 

वही मंगलवार, 22 अगस्त कों जिजाऊ संघटना के पालघर लोकसभा अध्यक्ष महेंद्र ठाकरे ने सांसद राजेंद्र गावित ,भिवंडी के सांसद व केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल समेत जिला के विधायकों कों निकम्मा बताते हुए कहा कि चुनकर कर आने के बाद इन्हों ने जनता की एक भी समस्या का निवारण व अपने क्षेत्रों में विकास काम नही किया है | शिक्षा , स्वास्थ्य ,तारापुर में फैले प्रदूषण जैसी मूलभूत सुबिधाओ की समस्या जस की तस है | जिजाऊ संघटना के लोगों पर दार्ज हुए मामलो कों लेकर कहा उनके उपर साजिश के तहत झूठे मामले दर्ज किये गए है |डहाणू में प्रकाश  ठाकरे  कों ऑफिस में बुलाकर उसके साथ मारपीट कर उसे जातिसूचक गाली दी गई | क्योंकि जिले में मूलभूत सुबिधाओ कों लेकर जिस तरह जिजाऊ संघटना गरीबों के लिए सामजिक कार्य कर रही है, उससे इन नेताओ के पैर के निचे की जमीन खिसक गई है |इसलिए यह लोंग हमारी संघना के लोगों पर झूठे एफआईआर दर्ज करवाकर के उन्हें फसा रहे है | इस लिए हमारी मांग है की इन मामलो की जांच सीबीआई से या रिटायर जजों से करवाई जाए, ताकि सच्चाई जनता के सामने आये |

RELATED ARTICLES

Most Popular