पालघर: पालघर में हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार हेतु 11 नवम्बर कों सुधीर दांडेकर की अध्यक्षता में ‘पालघर जिल्हा हिंदी साहित्य समिति’ की स्थापना की गई . साहित्य स्थापना दिन पर दांडेकर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सम्मान समारोह और कवि-सम्मेलन का आयोजित किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका में अभिलाष अवस्थी जी (कार्याध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी) उपस्थित रहे. पालघर जिले में इस तरह का पहली बार हिंदी साहित्य समिति ‘ का गठन हुवा है .
वही समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमित शिवकुमार दुबे ने अपने संबोधन में समिति के उद्देश्य से सबको परिचित कराया.अध्यक्ष अमित शिवकुमार दुबे और महासचिव सौ.रेनू ललित शुक्ला और नगराध्यक्षा ने अपने संबोधन में हिंदी भाषा की महत्ता और उसके संवर्धन पर जोर दिया.साथ ही मुख्य अतिथि अभिलाष अवस्थी और कार्यक्रम अध्यक्ष सुधीर दांडेकर, नगराध्यक्षा डॉ. उज्ज्वला काले समेत अन्य मान्यवरो ने भी अपने अपने उद्बोधन में पालघर में हिंदी भाषा एवं साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए गठित इस संस्था को कोटि कोटि शुभकामनाएं दी और आगे हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
साढ़े तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे दीपक श्रीवास्तव ने कविता के माध्यम से और अपनी बोलने की शैली से अंत तक सभागृह में समां बांधे रखा . इस दौरान कवि-कवयित्रियों ने जी तरह अपनी रचनाओं कों सभागृह में पेश किया उसे सुनकर तालियों की गड़गड़ाहट से हाल गूंज उठा.
इस कार्यक्रम में आये अवधेश विश्वकर्मा, राजेश दुबे अल्हड़ असरदार,एड. नयन जैन,नवरत्न मिश्रा, अध्यापक दीपक प्रसाद, आनंद पाण्डेय केवल,प्रभुनाथ चतुर्वेदी,पत्रकार रवि राज यादव,शुभांकर झा, शेखर तिवारी , काव्यसृजन साहित्यिक सामाजिक संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रकाश जमदग्नि पुरी , डा. वर्षा सिंह , अंजलि शुक्ला , सौ.अन्नपूर्णा गुप्ता सरगम के साथ ही नवोदित कवयित्री कु. उन्नति तिवारी समेत अन्य कवियों ने जिस तरह अपनी रचनाओं कों सभागृह में पेश किया उसे सुनने के बाद उनकी खूब सराहना हुई .
इस अवसर पर दांडेकर महाविद्यालय प्राचार्य किरण सावे ,जवाहर नवोदय विद्यालय,पालघर से प्राचार्य अब्राहम जार्ज, डॉ. राजेन्द्र चव्हाण, दांडेकर महाविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष डा. संगीता ठाकुर , अतुल दांडेकर ,अध्यापक इंद्रजीत यादव, आर. पी. विश्वकर्मा और श्री दीपक प्रसाद, DD news की पालघर जिला रिपोर्टर नीता चौरे समेत अन्य गणमान्य उपस्तिथ थे .