पालघर : पालघर के रामकृष्ण गार्डन एरिया में बुधवार की आधी रात को बिजली के ट्रांसफार्मर में हुए अचानक ब्लास्ट के बाद रातों रात करीब 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ट्रांसफार्मर बदली कर अंधेरे में डूबे इस इलाके में फिर से बिजली के सप्लाई को शुरू किया.
बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पालघर का रामकृष्ण गार्डन एरिया में बुधवार की आधी रात को बिजली के ट्रांसफार्मर में हुए अचानक ब्लास्ट के बाद यह इलाका अंधेरे में डूब गया.
इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पालघर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मियों नें रात में युद्ध स्तर पर काम शुरू किया. पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रातों रात ट्रांसफार्मर को बदली कर सुबह करीब 5 बजे बिजली की सप्लाई को फिर से शुरू किया गया. यह काम रात 1 बजे से लेकर सुबह करीब 5 बजे तक चलता रहा.
इस क्षेत्र के वासियों नें बिजली विभाग के कर्मियों के कामों की सराहना करते हुए कहा की बिजली कर्मियों ने सराहनीय कार्य किया है. हम आशा करते की आगामी दिनों में भी पालघर के सभी क्षेत्रों में ऐसे ही सराहनीय कार्य करते रहेंगे.