केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर में रविवार को स्वच्छता की दौड़ के साथ झाडू लगाकर पालघर जिला परिषद द्वारा पुरे जिले में स्वच्छ भारत मिशन ( Swachh Bharat Mission) का शुभारंभ किया गया | वही इस मिशन के तहत पालघर जिले के पर्यटन केंद्र बोर्डी गांव में जिला परिषद,पंचायत समिति,ग्रामपंचायत के अधिकारियों और कर्मियों ने ग्रामवासियों के साथ अरब सागर के किनारे पहले स्वच्छता का दौड़ लगाया,फिर अरब सागर तट पर फैले कचरे को एकत्र किया| साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा की वह अपने परिसर, गांव ,मोहल्ले और शहर को साफ, सुथरा कर उसे सुंदर बनाये रखे | इस मिशन का शुभारंभ करने के लिए पालघर के सांसद राजेंद्र गावित,डीएम समेत सभी विभाग के अधिकारी शामिल हुए थे |
गौरतलब है की 15 सितंबर कों केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव श्रीमती विनी महाजन और आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय में सचिव मनोज जोशी नें वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए स्वच्छता ही सेवा मिशन का एलान किया था|24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े का उद्देश्य भारतीय स्वच्छता लीग 2, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर और सामूहिक स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से देश भर में करोड़ों नागरिकों की भागीदारी जुटाना है।