केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के लिए इंडिया की स्थापना हुई है। विरोधियों के पास देश के लिए कोई एजेंडा नहीं है। पालघर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्हों ने यह बात कही। इस कार्यकर्ता का सम्मलेन आरपीआई कार्याध्यक्ष सचिन लोखंडे , अध्यक्ष सुरेश जाधव और पार्टी के एनी लोगों द्वारा बोईसर के टीमा हॉल में किया गया था |
रामदास आठवले ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कहा कि केंद्र सरकार ने देश के करीब 4 करोड़ लोगों की पक्का घर दिया , शौचालय दिया , गैस सिलेंडर दिया। देश और देश की जनता के हित में मोदी ढेर सारे काम किये है | विरोधी पार्टिया कुछ भी कर लेकिन 2024 में पीएम मोदी दुबारा चुनकर आएंगे यह देश दुनिया की तमाम एजंसियो और अखबारो का यह सर्वे रिपोर्ट बोल रहा है। साथ ही उन्हों ने राज्य सरकार का बचाव करते हुए कहा कि अफवाहें फैलायी जा रही है कि सीएम एकनाथ शिंदे ,डिप्टी सीएम अजित पवार और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस में विवाद चल रहा है । लेकिन मैं तीनो में विवाद नही होने दूंगा । हम सब जितने के लिए एक साथ आये है |
देखे वीडियो ……
वही मराठा आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद को लेकर उन्हों ने कहा कि मैं पहले से मराठा समाज के आरक्षण की मांग करते हुए आ रहा हु । लेकिन आरक्षण की मांग कर रहे लोगो पर जिस तरह पुलिस ने लाठियां चलाई मैं उसका विरोध करता हु। इसकी जांच कर सरकार को तुरंत कार्यवाई करनी चाहिये । और एकनाथ शिंदे को तुरंत कोर्ट में डाटा देकर मरतहा समाज को आरक्षण देना चाहिए | उनका कहना था की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अ) पूरे देश मे तेजी से फैल रही है । हमारी पार्टी सभी जाती धर्म के लोगो के लिए काम कर ही है, इस लिए सभी लोगो को इस पार्टी से जुड़ना चाहिए |