Saturday, April 12, 2025
No menu items!

बोईसर में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या,पुलिस ने किया गिरफ्तार

केशव भूमि नेटवर्क /  पालघर : जिले के बोईसर में एक पति द्वारा अपनी पत्नी की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है | फरार होने पहले ही बोईसर पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल और उनकी टीम ने उसे बोईसर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार के लिया |

  पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल ने बताया की अभी तक की जांच में पता चला है की बोईसर के बेटेगाव में स्तिथ लोखंडीपाडा में रहने वाले आरोपी मिलन दिपक पवार(32) का  उसकी पत्नी मोहनी मिलन पवार (30) में अक्सर झगड़ा होता था | 23 जुलाई कों सुबह करीब 6 बजे चाकू से उसने अपनी पत्नी के शारीर पर  एक के बाद एक ऐसे कई वार कर दिया |घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया लेकिन डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया | हत्या कर वह गुजरात भागने की तैयारी में था ,लेकिन  फरार होने के पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तर कर लिया है |

RELATED ARTICLES

Most Popular