Friday, November 22, 2024
No menu items!

महाराष्ट्र – मुख्मंयत्री एकनाथ शिंदे नें राजेश शाह का शिवसेना के उपनेता पद पर की नियुक्ति

संजय सिंह ठाकुर / पालघर : महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ( CM Eknath Shinde ) नें शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के पालघर जिला अध्यक्ष राजेश शहा  ( Rajesh Shah ) की पदोन्नति करते हुए उन्हें शिवसेना के उपनेता (Shiv Sena deputy leader appointed ) के पद पर नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति की जानकारी मिलते ही शिवसैनिको में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी.  राजेश शाह पिछले कई सालों से  शिवसेना के पालघर जिला अध्यक्ष पद पर कार्यरत है. शिवसेना में हुई बगावत के बाद वह एकनाथ शिंदे गुट में सामिल हो गए थे, क्योंकि वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबियों में से एक माने जाते है.

अगर हम राजेश शाह की बात करे, तो वह पालघर के एक सफल बिजनेश मैंन के साथ एक सफल नेता भी है. आम जनता में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है . वह काफी सालों से पालघर जिला ( Palghar ) अध्यक्ष की जिम्मेदारियों को संभालते हुए, उन्हों नें जिले में विधानसभा , लोकसभा और पालघर नगरपरिषद समेत जिले में हुए  निकाय चुनावों में शिवसेना   ( Shiv Sena ) की हुई बड़ी जीत में, उन्हों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है.

वही इस पदोन्नति के बाद राजेश शाह नें कहा की हमारी पार्टी और उसके नेता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नें मुझ पर विश्वास जताते हुए, मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे मै पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा, और हिन्दू हृदय सम्राट एवं शिवसेना के संस्थापक स्व. बाळासाहेब ठाकरे के विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने और उनकी विचार धाराओं के साथ पालघर जिले समेत राज्य में शिवसेना को आगे बढ़ाने और उसको मजबूत करने के लिए कठिन परिश्रम करूँगा.

आगे पढ़े – पालघर के इस इलाके में विमानों और ड्रोन समेत हवाई उपकरणों के उड़ने पर लगा प्रतिबंध

RELATED ARTICLES

Most Popular