Friday, November 22, 2024
No menu items!

मुस्लिम युवक की हत्या का मामला , ओड़िसा से हत्या के आरोपियों कों लेकर पुलिस पहुंची पालघर

पालघर : पालघर के कार चालक युवक आसिफ घांची का निर्मम हत्या करने  वाले दो आरोपियों कों गिरफ्तार करने में पालघर पुलिस कों सफलता मिली है | पुलिस ने एक आरोपी कों ओड़िसा से गिरफ्तार कर उसके पास से छिनी गई अर्टिगा कार कों जप्त कर लिया है | उसके दुसरे साथी कों नागपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है | जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है | गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों कों लेकर रविवार देर शाम पालघर पहुंची पुलिस ने आरोपियों कों पालघर कोर्ट के सामने पेश किया|कोर्ट ने दोनों आरोपियों कों 28 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है |

वही इस घटना कों लेकर सोमवार कों पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने बताया की ओड़िसा के कोकड़माल जिले के रहने वाले धर्मानंद उमाकांत जाल ( 24 ), सेसवा उर्फ़ प्रीतम सांता मेहर ( 25 ), आणि खुशीराम उर्फ़ राजू डोलामणी तीनों आरोपी काफी सालों से बोईसर कोलवडे में रहकर कंपनी में काम करते थे | प्रिप्लानिग के तहत घटना के दिन यानी 12 अगस्त कों इन्हों ने पालघर रेलवे स्टेशन पर मिले आसिफ से कहा की उन्हें नाशिक जाना है , किसी की कार मिलेगी क्या, लेकिन टूरिस्ट वाली कार नही बल्कि उन्हें प्रायवेट कार चाहिए |

जिसके बाद आसिफ अपने दोस्त महेश सुर्यवंशी की कार लेकर उन्हें नाशिक छोड़ने जा रहा था | उस दर्मियान कार चोरी के उद्देश्य से उन्हों ने पेशाब करने के बहाने कार कों मोखाडा जंगल में रोका , उसी वक्त पीछे बैठे एक आरोपी ने रस्सी से उसका गला घोट दिया , दूसरा आरोपी कार से निचे उतर कर वहा से गुजर रहे लोगों पर निगरानी कर रहा था , जबकि कार चालक के बगल में बैठा तीसरा आरोपी चालक के पैर के ऊपर बैठ गया । फिर उसके शव कों जंगल  में फेक कर फरार हो गए | चोरी की कार को वह गांव में चलाना चाहते उन्हें लगा था कि वह पकड़े नही जायेंगे ।

लेकिन घटना के बाद पालघर पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय किंद्रे और क्राईम ब्रांच के निरीक्षक अनिल विभुते के अगुवाई में आरोपियों को पकड़ने के लिए बनायी गयी पालघर पुलिस  और क्राइमब्रांच की टीम जांच के दौरान  पुलिस कों मिले सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और आरोपियों के बारे में मिली जानकारी की सहायता से उनका पीछा करते उनके घर तक पहुंच गई, इस काम मे स्थानीय पुलिस ने भी काफी मद्दत किया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular