Saturday, April 12, 2025
No menu items!

रामनवमी पर पालघर में निकली भव्य और दिव्य शोभायात्रा ,देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

पालघर : राम नवमी के अवसर पर विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा पालघर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में बनाये गए भगवान श्रीराम और हानुमान जी के बड़े बड़े कट आउट ने राम भगतों को मुग्ध कर दिया. झुलेलाल मंदिर से शुरू यह शोभायात्रा पालघर के हुत्तामा स्तंभ पर समाप्त हुवा, जिसमें बड़ी संख्या में महिला ,पुरुष सामिल हुए थे. इस दौरान लोगों ने जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया. और राम भक्तों ने जमकर श्रीराम के नारे लगाए.

देखें विडियो……….

पालघर में पहली बार विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा राम नवमी के अवसर पर भव्य और दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. इस शोभायात्रा यात्रा के तैयारी के लिए बजरंग दल के मुकेश दुबे ,संजय शेट्टी ,श्रीपद पाटिल समेत अन्य बजरंग दल के लोग कई दिनों से जुटे थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular