Saturday, December 21, 2024
No menu items!

GST से घबराये व्यापारी , दुकाने की बंद , मोदी से लगाया गुहार

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर :- बिना ब्रांड वाले डिबाबंद खाने पीने की चीजों पर सरकार नें जीएसटी (GST) लगाने का फैसला किया है. सरकार के इस  के खिलाफ आज व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद करके सरकार के इस फैसले का विरोध किया.

व्यापारियों का कहना है की सरकार बिना ब्रांड वाले डिबाबंद खाने पीने की चीजों पर जो जीएसटी लगाने जा रही है. सरकार का यह फैसला गरीबों पर कहर बनकर टूटेगा. जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी करनें से महंगाई तेजी से बढ़ेगी। खाद्य पदार्थों की जीएसटी दरों में वृद्धि होने से आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी।

देखे वीडियो …..

इस लिए सरकार को बिना ब्रांड वाले डिबाबंद खाने पीने की चीजों जैसी जीवन उपयोगी छोटी छोटी बस्तुओं को GST के दायरे से बाहर रखना चाहिए. सरकार को अगर GST लगाना है तो डीजल और पेट्रोल पर लगाये इससे सरकार को आमदनी भी होगी और डीजल पेट्रोल का भाव कम भी होगा. अगर सरकार हमारी मांगो को नही मानती है तो आने वाले समय में हम हमारी दुकाने वेमुद्दत बंद करके सरकार के इस फैसले का विरोध करेंगे .

RELATED ARTICLES

Most Popular