Sunday, September 29, 2024
No menu items!

महाराष्ट्र – सरकार के फैसले से पालघर के चीकू बगीचेदारो को मिली बड़ी राहत

पालघर : विधायिका मनीषा चौधरी की मेहनत और प्रयास से चीकू बीमा को लेकर महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिए गए नए निर्णय से पालघर जिले के चीकू बगीचेदारो को एक बड़ी राहत मिली है । चीकू बगीचेदारों को बीमा के लिए प्रति हेक्टर 18 हजार की जगह अब साढ़े तीन हजार रुपए भरना पड़ेगा । बारिश ,तूफान व अन्य बीमारियों से नुकसान होने पर उन्हें अब 60 हजार की जगह 70 हजार रूपये प्रति हेक्टर मिलने वाले है |

विधायिका मनीषा चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की पहले बीमा करवाने  पर चीकू बगीचेदारो को हफ्ते के रूप में तीन हजार रूपये, राज्य सरकार 24 हजार पांच सौ और केंद्र सरकार 7 हजार पांच सौ भरना पड़ता था|और नुकसान होने पर बीमा कंपनिया 60 हजार रूपये नुकसान भरपाई देती थी | लेकिन उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीमा के इस हफ्ते को सरकार ने 3 हजार से बढ़ा 18 हजार रुपये कर दिया था | कई गुना बढे हफ्ते के कारण चीकू बगीचेदारो ने बीमा का हफ्ता भरना बंद कर दिया था | जिसके बाद विधायिका मनीषा चौधरी और चीकू बगीचेदारो ने सरकार को पत्र लिख कर बीमा के हफ्ते को पूर्वत करने की मांग किया था | इसे लेकर मनीषा चौधरी ने इस अधिवेशन में लक्ष्यवेदी प्रशन भी उठाया था | जिसके बाद मंत्री ने बिमा कंपनियों को फटकार लगाते हुए कहा था की नाशिक और नगर के लोगों को तीन हजार और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र यानि पालघर को 18 हजार रूपये यह भेदभाव नहीं चलेगा सभी को सामान्य न्याय मिलना चाहिए | इन मांगो को लेकर सरकार ने 12 जून को नया निर्णय लिया है | नए निर्णय के मुताबिक अब पालघर जिला के चीकू बगीचेदारो को साढ़े तीन हजार रूपये भरना होगा |

RELATED ARTICLES

Most Popular